टोल कर्मी पर तानी रिवॉल्वर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर रविवार की रात को अमरोहा से नोएडा जा रहे गाड़ी चालक की टोल कर्मी से किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। जिसके बाद गाड़ी चालक ने अपनी रिवॉल्वर तान दी। इस दौरान टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात को एक गाड़ी चालक अमरोहा से नोएडा जा रहा था। जैसे ही वो नेशनल हाईवे-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचा और लाइन नंबर नौ से निकलने लगा। टोल प्लाजा पर तैनात कर्मी नरेश तोमर ने रोका तो गाड़ी चालक और टोल कर्मी के बीच में कहासुनी हो गई थी।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
