जी पी एफ का भुगतान न मिलने से सेवानिवृत्त प्रवक्ता परेशान
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवानिवृत्त प्रवक्ता को जी पी एफ का भुगतान न मिलने से वह परेशान है वह गत दो माह से शिक्षा विभाग के कार्यालयो के चक्कर काट रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज कक्कड़ 31 मार्च 2025 को एस एस वी इंटर कालेज हापुड से अग्रेजी प्रवक्ता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी जी पी एफ के 36 लाख के भुगतान की पत्रावली सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर जिला विधालय निरीक्षक कार्यालय हापुड मे जमा कर दी गई थी वहाॅ से पत्रावली स्वीकृत होकर संयुक्त शिक्षा निर्देशक मेरठ को भेजी गई जहाॅ से स्वीकृत होकर हापुड कोषागार भुगतान के काउंटर हस्ताक्षर के लिए जिला विधालय निरीक्षक कार्यालय हापुड आ गई जोकि जिला विधालय निरीक्षक हापुड के यहाॅ ही लम्बित पड़ी है। प्रवक्ता अनेक बार जिला विधालय निरीक्षक कार्यालय जा चुके हैं किन्तु उन्हे भुगतान प्राप्त नही हुआ है,पीडित प्रवक्ता इसकी शिकायत जिलाधिकारी हापुड से भी कर चुके है फिर भी भुगतान लम्बित है अब पीडित प्रवक्ता इसकी शिकायत मुख्यमत्री पोर्टल पर करने जा रहे हैं।जिला विधालय निरीक्षक डाo विनीता का कथन है कि फंड नही है फंड मंगाने के लिए पत्र लिखा हुआ है फंड आने पर भुगतान कर दिया जायेगा।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
