जी पी एफ का भुगतान न मिलने से जिले भर के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, शिक्षक परेशान
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): हापुड जिले के माध्यमिक इटंर कालेजो से 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हुए शिक्षको और प्रधानाचार्यो को जी पी एफ का भुगतान दो माह बीत जाने पर भी नही हो पाया है, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षा विभाग के चक्कर काट रहे हैं।
जिले की प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष तथा मारवाड इटंर कालेज पिलखुवा से प्रधानाचार्य के पद से 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हुए राजेश कुमार यादव का कहना है कि जी पी एफ का पैसा कर्मचारी का स्वंय का पैसा होता है जो उसके मासिक वेतन से कटता है सेवानिवृत्ति से छह माह पूर्व यह कटोती शिक्षा नियमो के तहत बन्द हो जाती है तथा फाइल शिक्षा विभाग कार्यालय मे जमा की जाती है जिससे वैधानिक कार्रवाई पूरी होकर 1 अप्रैल को भुगतान मिल जाए। शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही के चलते भुगतान अभी तक नही हो पाया है इसकी शिकायत जिलाधिकारी हापुड तथा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से की गई है।
निर्मला देवी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए करें संपर्क: 8218393381
