दहेज लालचियों पर रिपोर्ट दर्ज, विवाहिता को दिया तलाक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली के गांव रतुपुरा की एक बेटी खुशनुमा दहेज लालचियों की शिकार हो गई। पति ने खुशनुमा को तीन तलाक कर अलग कर दिया औऱ धक्के देकर घर से बाहर कर दिया। विवाहिता ने मायके में शरण ली है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
रतुपुरा की खुशनुमा का विवाह थाना किठौर के गांव अशीलपुर के रिजवान के साथ 7 दिसम्बर-2019 को हुआ था। आरोप है कि विवाहिता के ससुरालिए शादी में दिए गए दहेज से नाखुश थे और वे 70 लाख रुपए की दहेज की मांग को लेकर आए दिन खुशनुमा के साथ मारपीट करने लगे। जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने तीन तलाक दे दिया।
खुशनुमा ने आरोपी पति रिजवान, ससुर नवाब, सास खेरनिशा, जेठ फुरकान, देवर इमरान, ननद रिजवान के विरुद्ध पुलिस ने तहरीर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।