कड़ी धूप निकलने से मिली सर्दी से राहत

0
215








कड़ी धूप निकलने से मिली सर्दी से राहत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में रविवार को कड़ी धूप निकलने पर लोगों ने कड़कड़ाती सर्दी से राहत महसूस की। धूप का लुफ्त उठान के लिए महिलाएं व बच्चे तथा पुरुष धूप का आनंद लेने के लिए मकानों की छतों, गलियों, पार्कों आदि में जा पहुंचे। हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित अटल गौरव पार्क में धूप सेकने के लिए तो बड़ी तादाद में लोग पहुंचे। अटल गौरव पार्क में हाल ही में लगाए गए झूलों पर तो बच्चों ने झूल कर खूब आनंद लिया।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here