हिन्दू नव संवत्सर 2082 की तिथि व्रत पर्व पत्रिका का विमोचन 26 को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के हिन्दू नव संवत्सर 2082 की तिथि व्रत पर्व पत्रिका का विमोचन 26 मार्च 2025, दिन बुधवार को हापुड़ में होगा। महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने कहा कि कर्मकांड में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत महासभा श्रेष्ठ विद्वानों द्वारा बनाई गई पत्रिका तिथि व्रत पर्व के सम्बन्ध में संशय को दूर करने वाली आम जनता में सबसे विश्वसनीय है जो सभी मंदिरों, सार्वजनिक संस्थानों व जनता को निःशुल्क दिया जाता है। कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले ने बताया कि पत्रिका के लिए समाज से भी कोई चंदा अथवा शुल्क नहीं लिया जाता। पत्रिका विमोचन कार्यक्रम निर्धारण बैठक में विद्वानों द्वारा निर्णय लिया गया कि गतवर्ष में धर्म, समाज, प्रशासन व पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में महासभा परामर्श विद्वान पंडित कमलेश गिल्डियाल, समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय, विशिष्ट सदस्य पंडित दिनेश शर्मा, पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, लेखानिरीक्षक पंडित अमर प्रकाश, पंडित अजय पाण्डेय, पंडित अजय त्रिपाठी, करुण आदि उपस्थित रहे।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
