VIDEO: विकास कार्यों की फिर हुई जांच शुरू

0
83
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव अल्लीपुर में एक बार फिर भ्रष्टाचार की जांच शुरू हुई है जिससे ग्रामीण त्रस्त हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार जांच हो रही है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही जिसकी वजह से कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी जिसके पश्चात दो वर्ष पहले कुछ जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ जिसकी लगातार जांच की जा रही है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
लगातार हो रही जांच से ग्रामीण नाराज हैं। उनका कहना है कि मामले की जांच गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई थी जिन्होंने रिपोर्ट प्रेषित कर दी। ऐसे में कड़ी कार्रवाई की जगह लगातार जांच हो रही है जिसमें लापरवाही सामने आ रही है।