हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर ने विभागीय कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गाँव चकलाठीर,अब्दुल्लापुर नया गांव इनायतपुर में दबिश देकर चैकिंग की।नए गांव इनायतपुर के जंगलों चढ़ी भट्ठी और 5 गड्ढों कुल 1200 किग्रा लहनमें 4केनो और बोतलों में 170ली कच्चीशराब बरामद की और अभियोग पंजीकृत किया गया।
क्षेत्र में लोगों को अवैध व नकली शराब के नुकसान के प्रति सचेत करते हुए संलिप्त होने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी।
इसी क्रम में दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया, साथ ही अनुज्ञापियों व विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान संचालन के निर्देश भी दिए गए।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
