रवि स्नैक्स कॉर्नर अब बन गया है हापुड़ का बजट फ्रेंडली कैफे: 9105807749

0
82









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित रवि स्नैक्स कॉर्नर बन गया है बजट फ्रेंडली कैफे जहां तसल्ली से इतमीनान के साथ बैठकर आप स्नेक्स, कोल्ड कॉफी, शेक्स, आइस क्रीम आदि का लुत्फ़ उठा सकते हैं वह भी ऐसी हॉल में… ग्राहकों की सुविधा और मांग को देखते हुए रवी स्नैक्स कॉर्नर अब एक शॉप से कैफे में तब्दील हो चुका है जिससे यहां आने वाले ग्राहक बैठकर स्नैक्स के टेस्ट का आनंद ले सकें। रवि स्नैक्स कॉर्नर के संचालक उत्सव ने बताया कि उन्होंने लाइव काउंटर, मॉकटेल काउंटर, वेफल्स आदि की शुरुआत की है।
आने वाले ग्राहकों को रवि स्नैक्स कॉर्नर का टेस्ट और क्वालिटी भी खूब भा रहै है।
यहां पर अब 30-40 लोग बैठकर हाइजीन के साथ बने फ्रेश स्नेक्स का स्वाद चख सकते हैं। तो आप भी सीधे पहुंचे हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित रवी स्नैक्स कॉर्नर पर या कॉल करें: 9105807749.

ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here