हापुड़: जमीनी विवाद को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाया
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित मोहल्ला लज्जापुरी में जमीनी विवाद को लेकर लोगों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। विवाद को लेकर माहौल गर्मा गया जिसके बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को कहा कि कानून के रास्ते अपनी लड़ाई को लड़े।
लज्जपुरी में जमीनी विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया और विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को उठाया। मौके पर तहसीलदार और हापुड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। कोतवाल ने कहा कि सिविल मामले की लड़ाई न्यायालय से लड़े, बेवजह भीड़ न लगाए। भीड़ को उकसाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
