राशन के चावल के धंधेबाज तैयार

0
339






राशन के चावल के धंधेबाज तैयार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के उपभोक्ताओं को राशन के चावल का आवंटन शुरु होते ही गरीबों का निवाला डकारने वाले तैयार हो गए है और उन्होंने अपने-अपने फड़ सजा लिए है, साथ ही सहायकों की नियुक्ति भी कर ली है। अप्रैल माह के राशन के चावल का भाव 27 रुपए व 27.50 रुपए प्रति किलो निकाला है। गरीबों का निवाला डकारने वालों ने राशन चावल के स्टोरेज के लिए गोदामों में जगह बना ली है। राशन का चावल के खरीददार पक्कबाग व भगवती गंज में बैठे है जिनमें से कुछ के बिगड़े हुए नाम हवा में तैर रहे है। खास बात तो यह है कि राशन के चावल के कई धंधेबाज आज अदालत में मुकद्दमें का सामना कर रहे है।

राशन के चावल के प्रमुख धंधेबाज चटाई, योगेश, हैप्पी, अंकुर, मंत्री आदि है।

होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here