Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हापुड़ में राशन का चावल हुआ 32 रुपए किलो

हापुड़ में राशन का चावल हुआ 32 रुपए किलो










हापुड़ में राशन का चावल हुआ 32 रुपए किलो

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में मजदूरों, ईडली-डोसा तथा लड्डू आदि बनाने वालों की मांग पर राशन का चावल उछाला खा कर 32 रुपए प्रति किलो हो गया।

हापुड़ में राशन डिपुओं पर उपभोक्ताओं को मिलने वाला चावल शत-प्रतिशत खुले बाजार में बिक रहा है औऱ चारों ओर की मांग निकलने पर राशन का चावल भड़क कर 32 रुपए किलो हो गया।

बताते हैं कि राशन के चावल को बिहारी व अन्य प्रांतों के मजदूर सस्ता होने के कारण अपने भोजन में प्रयोग करते है। इसके अतिरिक्त ईडली-डोसा तथा लड्डू निर्माता भी राशन के चावल के आटे का प्रयोग कर रहे है। हापुड़ में राशन के चावल से तैयार डोसा 100 रुपए का बिक रहा है, जिससे लोग चटकारे लेकर खूब खा रहे है।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!