हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया। इस दौरान जिला सरेंशक शशांक, मुनि त्यागी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, जिला सचिव मुकेश प्रजापति, पूर्व जिला सचिव विजय वर्मा, जिला सूचना मंत्री श्याम वर्मा, युवा कमांड के अध्यक्ष तरुण ध्यानी,
गौरव त्यागी, तहसील अध्यक्ष सतवीर प्रधान उपस्थित रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
