राशन माफिया की दुकान सील

0
2495
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



पिलखुवा, सीमन (ehapurnews.com): गरीबों का निवाला डकारने वाला एक राशन माफिया बिट्टू पुलिस व प्रशासन दल को देखकर भाग खड़ा हुआ। प्रशासन ने बिट्टू की दुकान को सील कर दिया है।

बिट्टू पिलखुवा में खाद्यान व चावल का व्यापार श्री बांके बिहारी मंडप के पास एक दुकान में करता है। आरोप है कि बिट्टू आसपास के इलाके की राशन की दुकानों का गेहूं व चावल पलटी कराकर खरीदता है और इकट्ठा करके उसे आटा मिलों व चक्कियों पर बेचता है। प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि बिट्टू के गोदाम में भारी मात्रा में राशन के गेहूं व चावल का स्टॉक जमा है। उपजिला मैजिस्ट्रेट धौलाना, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी व पुलिस दल ने बिट्टू की दुकान पर छापा मारा। बिट्टू चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस व प्रशासन ने बिट्टू के गोदाम को सील कर दिया है। राशन माफिया के गौदाम पर हुई छापामारी से जनपद हापुड़ के राशन माफियाओं में हड़कंप मचा है। (ehapurnews.com)

जिला प्रशासन के टारगेट पर सपनावत का मोहित तथा हापुड़ का आड़वाला भी रडार पर है। बताते हैं कि आड़वाला ने गढ़मुक्तेश्वर व गंगापार के इलाके में भी ठिकाने कायम किए हुए हैं।

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950