हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मंडी पाटिया पर स्थित लक्ष्मण गोयल मैदा वाले ईद, रमजान, नवरात्रि को लेकर सभी के लिए लेकर आए हैं: खास ऑफर जहां एक ही छत के नीचे आपको सारा सामान मिलेगा। वह भी वाजिब दामों पर… दुकान के संचालक लक्ष्मण गोयल मैदा वालों ने बताया कि उनके यहां ड्राई फ्रूट्स, कोल्ड ड्रिंक, चोलाई समेत पंसारे का सारा सामान उपलब्ध है जहां से आप बाजार से कम दामों पर माल खरीद सकते हैं। जहां कोल्ड ड्रिंक, कोल्ड कॉफी, फ्लेवर्ड मिल्क बैठकर पीने की व्यवस्था भी उपलब्ध है। यहां से आपको बादाम गिरी 200 रुपए पाव, गोला 200 रुपए किलो, काजू 225 रुपए पाव, सेवईयों के पैकेट 10 रुपए, 30 रुपए व 60 रुपए में उपलब्ध हैं। दही मात्र 60 रुपए किलो, कुटू की गिरी 110 रुपए किलो, चोलाई भुनी हुई 100 रुपए किलो, जीरा भुना हुआ 70 रुपए पाव, कोल्ड ड्रिंक व फ्रूटी मात्र 80 रुपए में, 130 रुपए एमआरपी वाला रियल जूस 100 रुपए में उपलब्ध है।
लक्ष्मण मैदा वालों के यहां आपको व्रत के चिप्स, व्रत की नमकीन, सिंघाड़े का आटा, कुट्टू आटा, ड्राई फ्रूट्स आदि सामान मिलेगा वह भी वाजिब दामों पर। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9837805856 पर या 7500350063 पर।