हापुड़ में रामलीला 6 अक्तूबर से शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में श्रीराम लीला महोत्सव 6 अक्तूबर से भूमि पूजन के साथ प्रारंभ होकर 29 अक्तूबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात 14 अक्तूबर दिन शनिवार को श्री मंशा देवी मंदिर से प्रारंभ होगी। यह निर्णय श्रीराम लीला समिति हापुड़ की रविवार को सम्पन हुई एक बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता रविंद्र कुमार गुप्ता ने की। बैठक में उमेश अग्रवाल, रामकुमार गर्ग, सुयश वशिष्ठ, अनिल आजाद एडवोकेट, रवि गर्ग,नवीन गुप्ता, विनोद वर्मा, मुकुट लाल, अंकुर गर्ग आदि उपस्थित थे। समिति के प्रधान रविंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रीराम लीला महोत्सव को भव्य व आकर्षक रुप देने के लिए सभी सम्भव व आवश्यक प्रयास किए जा रहे है। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, खेल तमाशे, व गुणवत्ता पूर्ण खाद्य पदार्थों का विशेष इंतजाम किया गया है। उन्होंने रामलीला महोत्सव में आने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457