रामलीला कलाकार आइसक्रीम के लिए मचले,जिद हुई पूरी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):श्री रामलीला समिति हापुड की अगुवाई में रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया और नगर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में अनेक झांकियां शामिल थी।एक झांकी वीर हनुमान जी की थी।जब यह शोभायात्रा अतरपुरा चौपला पर पहुंची तो वीर हनुमान जी की झांकी पर सवार दो कलाकार आइसक्रीम को देखकर खाने के लिए मचल उठे।झांकी के साथ चल रहे एक जिम्मेवार व्यक्ति ने आइसक्रीम दिलाने से मना किया तो उनकी हठधर्मिता बढ़ गई, आखिरकार जिम्मेवार व्यक्ति ने आइसक्रीम दिला दी।कलाकारो ने लीला का प्रदर्शन करने स्थान पर हाव-भाव के साथ आइसक्रीम खाने का प्रदर्शन किया।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922