हापुड़ के रामा मेडिकल कॉलेज ने 100 टी 0 बी0 रोगियो को दिया पोषाहार

0
48









हापुड़ के रामा मेडिकल कॉलेज ने 100 टी 0 बी0 रोगियो को दिया पोषाहार
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह के नेतृत्व में टी0वी 0मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रामा मेडिकल कॉलेज पिलखुवा जनपद हापुड़ द्वारा जनपद के ब्लॉक हापुड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पी 0पी0 सी 0कोठी गेट हापुड़ के सभागार में 100 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि रामा मेडिकल कॉलेज द्वारा जनपद में कुल 100 टी 0बी0 रोगियों को गोद लेकर पोषाहार वितरण किया गया है जिसके अंतर्गत 29 मई 2025 को भी जनपद के पी 0पी0 सी 0 कोठी गेट हॉस्पिटल सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन कर पोषाहार वितरण किया गया पोषण पोटली में सोयाबीन /दाल/ गुड़/तिल /गजक/प्रोटीन पाउडर आदि सामग्री का वितरण किया गया जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह द्वारा बताया गया की संस्था के माध्यम से इन सभी मरीजों को प्रतिमाह यह पोषण पोटली वितरित की जाएगी जनपद में अन्य संस्थाओं द्वारा जैसे रोटरी क्लब /व्यापार संघ /लायन क्लब /इनर व्हील क्लब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हापुड़ देवनंदनी हॉस्पिटल /आरोग्य हॉस्पिटल/ मोनाड विश्वविद्यालय शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट आदि संस्थाओं द्वारा भी टी0वी 0रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरण किया जाता है पोषण पोटली वितरण समारोह में आए मरीज एवं मरीजों के तीमारदारों को जिला पी 0पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी द्वारा टी0वी0 के लक्षण निदान व रोग से बचाव के विषय में विस्तार से बताया गया सुशील चौधरी द्वारा बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक की खांसी खांसी के साथ बलगम का आना बलगम में खून का आना भूख कम लगना लगातार वजन में कमी होना हल्का बुखार रहना रात में सोते समय कमर में पसीना आना या शरीर के अंदर गांठ बन जाना टी0 बी0की बीमारी के लक्षण है अतः इसे अनदेखा न करें यदि किसी व्यक्ति को यह लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत ही अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराए और बीमारी आने पर अपना उपचार कराए उपचार कभी भी अधूरा ना छोड़े अन्यथा बीमारी भयानक रूप धारण कर सकते हैं इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी गेट हापुड़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश यादव ने सभी मरीजों से बताया कि सभी मरीज प्रत्येक दो माह पर अपनी जांच (फॉलोअप) अवश्य कराएं एवं इलाज पूर्ण होने के उपरान्त भी प्रत्येक छह महीने पर अपनी जांच कराते रहे साथ ही अपने परिजनों की भी जांच अवश्य कराएं इस अवसर पर वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक हसमत अली लैब टेक्नीशियन अमित त्रिवेदी टी 0बी0 एच 0 वी0नासिर अली सहायक स्टाफ विकास सैनीआदि उपस्थित रहे।

ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here