Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़रामा प्रकरण: एसपी व एएसपी को प्रतीक्षारत करने का समाजवादी पार्टी ने...

रामा प्रकरण: एसपी व एएसपी को प्रतीक्षारत करने का समाजवादी पार्टी ने किया विरोध








रामा प्रकरण: एसपी व एएसपी को प्रतीक्षारत करने का समाजवादी पार्टी ने किया विरोध

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अभद्रता की शिकायत पर जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित रामा मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस के साथ गलत व्यवहार होने पर हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल को फोर्स के साथ अस्पताल भेजा था जिसके बाद शासन ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल को लखनऊ मुख्यालय में प्रतिक्षारत कर दिया। ऐसे में समाजवादी पार्टी हापुड़ ने सरकार के इस कदम को तानाशाही रवैया बताया है। समाजवादी पार्टी ने मामले में एक ज्ञापन शुक्रवार को हापुड़ के अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को दिया। राज्यपाल के नाम लिखे इस ज्ञापन में समाजवादी पार्टी ने कहा कि सरकार के इस रवैया से पुलिस-प्रशासन का मनोबल गिरा है जिससे मेडिकल माफिया का मनोबल बढ़ा है। समाजवादी पार्टी की मांग है कि रामा मेडिकल कॉलेज प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए। दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई हो। पीड़िता जुबेदा का अच्छे अस्पताल में सरकारी खर्चे पर इलाज कराया जाए। पीड़ित के ऑपरेशन में हुई घोर लापरवाही की जांच कर संबंधित डॉक्टर और स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। पीड़िता के ऑपरेशन में हुई घोर लापरवाही के कारण मुआवजे के तौर पर रामा मेडिकल कॉलेज से पीड़िता को पांच लाख की आर्थिक सहायता दिलाई जाए।

आपको बता दें कि बिजनौर के चांदपुर की रहने वाली ज़ुबैदा को  रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जिसके परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के पश्चात पीड़िता का खून आना बंद नहीं हो रहा था। जब उन्होंने अस्पताल से मामले में रिपोर्ट मांगी तो उन्होंने डिस्चार्ज समरी नहीं दी। ऐसे में होने 112 पर कॉल करना पड़ा। आरोप है कि कॉल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया जिसके बाद हापुड़ के एसपी ने फोर्स के साथ एएसपी को अस्पताल भेजा था। इसके बाद दोनों अधिकारियों को शासन ने मुख्यालय में प्रतिक्षारत कर दिया जिसका समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है और मामले में एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा है।

Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!