हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): रेलवे के डीआरएम ने शनिवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों को परखा। साथ ही प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया और संबंधित को जरूरी थी दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार की दोपहर रेलवे डीआरएम हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म, विकास कार्य आदि पर चर्चा की।
मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजकुमार सिंह ने शुक्रवार को हापुड़, डासना और पिलखुवा में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे रेलवे स्टेशन जीर्णोद्वार
कार्यों और ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली के निर्माण कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उनके साथ रेलवे अधिकारियों की एक टीम मौजूद थी, जिन्हें उन्होंने मानक के अनुरूप कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। डीआरएम ने रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, और संरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान दिया, ताकि यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित सेवाएं मिल सकें।
निरीक्षण की शुरुआत पिलखुआ और डासना के बीच एक कंपनी के ऑटोमेटिक ट्रेन लोडिंग पॉइंट (एटीएलपी) से हुई जहां ट्रेनों से स्टील की रैक उतारी जाती हैं। डीआरएम ने क्रेनों के कार्यों की जानकारी ली और रैक को समय पर उतारने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने डासना, लाखन, और पिलखुआ में चल रहे ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली के कार्यों का भी जायजा लिया।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069
