हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के जवाहर बाजार में स्थित एक नामी कंपनी के पदाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ जाने-माने व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने गुटके से जुड़ी सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल कार्रवाई को लेकर जांच जारी है। इस दौरान कंपनी के पदाधिकारियों से व्यापारियों ने कंपनी आई कार्ड मांगा। शोर सुनकर आसपास मौजूद व्यापारी भी एकत्र हो गए और इस कार्रवाई का विरोध किया।
सूत्रों का कहना है कि कंपनी के पदाधिकारियों ने डुप्लीकेट माल बरामद किया है। जिस व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया। वह गुटके के थोक विक्रेता है। यह दुकान पिलखुवा के जवाहर बाजार में मुख्य तिराहे पर स्थित है। इस कार्रवाई के दौरान आसपास मौजूद व्यापारी भी एकत्र हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। मामले की जांच अभी भी जारी है।