7.09 करोड़ के गबन का मामला: लिपिक, उसकी पत्नी व बहन, सचिव समेत पांच पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गन्ना समिति में हुए 7.09 करोड रुपए के घोटाले के मामले में लिपिक और बैंक प्रबंधक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी के आदेश पर बुधवार की रात यह कार्रवाई हुई है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुती भेजी गई है।
गन्ना समिति के लिपिक भारत कश्यप पर आरोप है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर 7.09 करोड़ रुपए का गबन किया है। उसने पैसे अपनी पत्नी रूबी कश्यप और बहन चंचल के खातों में ट्रांसफर करवाए हैं। मामले में बैंक अधिकारियों तथा अन्य का नाम भी सामने आया है। इसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।
हापुड़ गन्ना समिति में कैशियर के गायब होने के बाद घोटाले की परत दर परत खुलती जा रही है। 25 अप्रैल से कैशियर भारत कश्यप गायब है जिसकी गुमशुदगी दर्ज करने के बाद अभी तक उसका पता नहीं लग सका है। करोड़ों रुपए के गबन के मामले में लिपिक सहकारी गन्ना विकास लिमिटेड भारत कश्यप, उसकी पत्नी रूबी कश्यप, बहन चंचल, आईडीबीआई बैंक के प्रबंधक अमित कुमार, सचिव प्रभारी सहकारी गन्ना विकास समिति मनोज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
