चुनाव में अध्यक्ष पद पर राहुल हापुड़ व सचिव पद पर सुमित की जीत
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 29/12/2024 को सम्पन्न हुआ जिसके परिणाम सामने आ गए। चुनाव में अध्यक्ष पद पर राहुल कुमार और सचिव पद पर सुमित की जीत हुई। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राहुल कुमार छावनी से व राहुल कुमार हापुड़ से प्रत्याशी के रूप में उतरे। सचिव पद के लिए सुमित कुमार छावनी व अरविंद त्यागी जय विहार कॉलोनी हापुड़ से आमने-सामने आए। कोषाध्यक्ष पद के लिए राजकुमार सोटावाली से उम्मीदवार के रूप में उतरे। चुनाव में 175 वोट डाली गई।
अध्यक्ष पद के लिए राहुल छावनी को 74 वोट प्राप्त हुए और राहुल कुमार हापुड़ को 100 वोट प्राप्त हुई जिसमें एक वोट कैंसिल हुई। सचिव पद के लिए सुमित छावनी को 113 वोट प्राप्त हुई और अरविंद त्यागी को 60 वोट प्राप्त हुए जिसमे दो वोट कैंसिल हुई। कोषाध्यक्ष पद के लिए राजकुमार को निर्विरोध चुन लिया गया। चुनाव में अध्यक्ष पद पर राहुल कुमार और सचिव पद पर सुमित की जीत हुई। अध्यक्ष पद के उतरे राहुल कुमार हापुड़ को 26 वोटो से विजय प्राप्त हुई।सचिव पद पर सुमित कुमार छावनी को 53 वोटो से विजय प्राप्त हुई जिसमें हापुड़ फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। रघुवीर शर्मा , नरेश सैनी , रमेश शर्मा , दीपक भारद्वाज व धर्मदत्त अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500