हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रैपिड एक्शन फोर्स जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। क्षेत्रो में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है। इसी क्रम में रैपिड एक्शन फोर्स जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में शनिवार की शाम को पहुंची और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह भी मौजूद रही। सिंभावली पुलिस और आरएएफ ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।