Saturday, March 15, 2025
Google search engine
HomeGarhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़योगी सरकार में गढ़ पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, सत्तारूढ़ पार्टी...

योगी सरकार में गढ़ पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, सत्तारूढ़ पार्टी से ताल्लुक रखने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार








योगी सरकार में गढ़ पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, सत्तारूढ़ पार्टी से ताल्लुक रखने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में भरे बाजार में दिन-दहाड़े एक व्यापारी को पीटने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं जिन्हें पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। पुलिस की कार्रवाई एफआईआर तक ही सीमित रह गई है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी सत्तारुढ़ पार्टी से ताल्लुख रखते हैं, वह सत्ताधारी पार्टी के नेता है जिसके चलते पुलिस आरोपियों पर हाथ डालने से कतरा रही है। इस समय गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र की राजनीति भी गर्मायी हुई है। घायल व्यापारी के पैर की हड्डी टूट गई है जिसकी मेजर सर्जरी हुई है। चिकित्सकों ने घायल के पैर में रॉड डाली है।

मामला 21 जनवरी का है जब बाप-बेटों ने दबंगों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की पिटाई की थी। उस दौरान आरोपियों ने पीट-पीट कर पीड़ित को इतना मारा कि उसके पैर की हड्डी तक टूट गई। मामला 21 जनवरी की सुबह 11.30 बजे का है लेकिन घटना को दो हफ्ते हो चुके हैं पुलिस के हाथ खाली है। मामले मं सात-आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे है। आखिर किसकी शह पर आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, यह भी प्रश्न चिन्ह है। योगी सरकार में पुलिस की लापरवाही भरी कारवाई सवालों के घेरे में है।

मोहल्ला रामेश्वरम पंच मंजिल पाठशाला निवासी लोकेश गर्ग की पत्नी गुंजन गर्ग ने गढ़ थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 21 जनवरी को उनके पति लोकेश गर्ग पुत्र महावीर प्रसाद गर्ग करीब 11:30 बजे बाजार में स्थित दुकान पर पहुंचे जिसकी दुकान के सामने पहले से ही मोटरसाइकिल पर देवेंद्र राय गौतम निवासी मोहल्ला होली छोटी घट्टी वार्ड नंबर 23 खड़ा था। दर्ज मुकदमे के अनुसार लोकेश ने जब देवेंद्र राय से मोटरसाइकिल हटाने को कहा तो देवेंद्र ने गाली गलौज शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर देवेंद्र ने अपने साथियों को फोन मिला दिया।

देखते ही देखते कुछ देर में देवेंद्र का बेटा करण गौतम अपने साथी दीपक शर्मा, गोविंद शर्मा, मनीष शर्मा तथा शिवम शर्मा निवासीगण तार गली कस्बा गढ़मुक्तेश्वर कुछ अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान सभी ने एक राय होकर खुलेआम दिनदहाड़े गाली गलौज करते हुए लोकेश गर्ग पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

आरोपियों ने पीड़ित को तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। बेहोश होने पर आसपास मौजूद लोगों के रोकने पर आरोपी मौके से घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए। गुंजन गर्ग का कहना है कि आरोपी भागते समय उन्हें व परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। लोकेश गर्ग की सीधी टांग टूट गई है। उनके सिर, मुंह, जांघ और गले पर भी गंभीर चोट आई हैं। फिलहाल घायल का मेरठ के न्यूट्रिमा अस्पताल में बड़ा ऑपरेशन हुआ है। गढ़ पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ 24 जनवरी को मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार हैं।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!