झोलाछाप चिकित्सकों ने की महत्वपूर्ण बैठक, मांग पूरी न होने पर इच्छा मृत्यु की मांग की
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी में झोलाछाप चिकित्सक एकत्र हुए जिन्होंने एक बैठक का आयोजन किया और मांग की कि झोलाछाप चिकित्सक उपचार न करें तो क्या करें? वह किस तरह अपने बच्चों का पालन पोषण करेगा? अधिकारियों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। गरीब व्यक्ति अपना उपचार कहां कराएगा?
झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अधिकारियों ने अभियान चलाया हुआ है। नियमों के विरुद्ध चल रहे अस्पताल में क्लिनिकों को नोटिस भेज कर कार्रवाई की जा रही है जिससे झोलाछाप चिकित्सकों में अफरा तफरी का माहौल है। गुरुवार को झोलाछाप चिकित्सक जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में एकत्र और उन्होंने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में फैसला लिया गया कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे। झोलाछाप चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें 25 से 30 वर्ष प्रैक्टिस करते हुए हो गए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग अपना उपचार कहां कराएं? विभिन्न मांगों को लेकर उन्होंने एक बैठक का आयोजन किया।