हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): यहां बुलंदशहर रोड पर पुरानी चुंगी के निकट एक ठिकाने पर छापा मार कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ठिकाने से चार बाइक, एक बाइक इंजन व चैसिस बरामद की है।
एक सूचना पर पुलिस ने ठिकाने पर छापा मारा और बैंक कालोनी चमरी के प्रशांत तथा भीमनगर हापुड़ के दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से चार बाइक, एक बाइक इंजन व चैसिस बरामद की है।





























