Sunday, January 12, 2025
Google search engine
HomeHapur News | हापुड़ न्यूज़पंजाबी सभा समिति ने मनाया लोहड़ी उत्सव

पंजाबी सभा समिति ने मनाया लोहड़ी उत्सव








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पंजाबी सभा समिति (रजि•) द्वारा शनिवार की रात लोहड़ी उत्सव मिलन बड़ी धूमधाम से गढ़ रोड स्थित मनोहर हेरिटेज [जलसा] में मनाया गया। पूरे पंजाबी समाज ने लोहड़ी उत्सव का जमकर लुत्फ़ उठाया। लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम में पंजाब से आई गिद्दा पार्टी द्वारा भरपूर डांस किया गया। साथ ही लोहड़ी के प्रसिद्ध गाने सुंदर मुंदीरीए, दुल्ला भट्टी वाला गाना गाकर समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारे के भाई जी द्वारा अरदास व लोहड़ी जलाकर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ से आए नवीन अरोड़ा व विकास वासुदेवा ने पंजाबी समाज को लोहड़ी की बधाई दी व दोनों अतिथियोंयो का पंजाबी सभा समिति द्वारा शॉल पहनाकर, प्रतीक चिन्ह व तलवार देकर सम्मानित किया गया। पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डाबर ने मंच से बोलते हुए कहा कि बहुत जल्द पंजाबी सभा समिति पंजाबी समाज के लिए एक जमीन खरीद कर उस पर पंजाबी भवन का निर्माण करेगी। लोहड़ी उत्सव में पंजाबी सभा समिति द्वारा सभा के संरक्षक वेद प्रकाश अरोड़ा, डॉ अशोक ग्रोवर,डॉ मनमोहन कक्कड़, सरदार करम सिंह, डॉ अनूप सिंह, मनोहर लाल दुआ, डॉ• जीवोत्तमा नारंग, धर्मपाल बाटला, अशोक सोढ़ी, डॉ ओम प्रकाश,सुरेश अरोड़ा, दिवी अंगद सपरा, कु•श्वेता मनचंदा,सीओ सिटी जितेंद्र कुमार को शॉल, प्रतीक चिन्ह व तलवार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंजाबी सभा समिति के सचिव सरदार सरजीत सिंह चावला, कमलदीप अरोड़ा, उत्सव अध्यक्ष डॉक्टर आनंद प्रकाश, उत्सव सह -चेयरमैन राजेश शर्मा, कपिल मुंजाल हरीश ग्रोवर,सौरभ गाबा, लेखराज अनेजा, कपिल अरोड़ा,ग्याधीश तनेजा,हीरा गाबा, जगदीश माकन,विनोद थापर, हरीश छाबड़ा, विपिन सचदेवा, इंदर भयाना, मुकेश गेरा, नवीन सचदेवा, संजय सेठी, मनोज छाबड़ा,राजेश नारंग नितिन गुलाटी, मानव सचदेवा, सरदार हरविंदर सिंह बाबू, रोहित कालड़ा, अनिल तनेजा, नीटू भसीन,रिंकू मखीजा, कुणाल शर्मा, शैंकी अरोड़ा, मोहित चोपड़ा,यशु ढींगरा आदि उपस्थित रहे।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!