हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला कांग्रेस कमेटी व शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को यहां जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। उनकी मुख्य मांग है कि कोविड-19 के कारण बिगड़ी परिस्थतियों के मद्देनजर छात्रों की फीस आदि माफ की जाए।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर संगठन के प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी की अगुवाई में शुक्रवार को यहां अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता जिलामुख्यालय पर पहुंचे और उन्होंने मांग के समर्थन में धरना देकर प्रदर्शन किया।

कांग्रेसियों ने संगठन की मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को दिया। उनकी मुख्य मांगे हैं कि छात्रों की चार माह की फीस को माफ किया जाए, पुस्तकों में कोई बदलाव न किया जाए, छात्रों की ड्रेस न बदली जाए, वकीलों को दस हजार रुपए प्रति माह का मानदेय दिया जाए, किसानों व पैंशनरों आदि की सहुलियतों प्रदान की जाएं आदि।

