बसपा प्रमुख मायावती पर भाजपा विधायक द्वारा की गई टिप्पणी का विरोध, पुतला छीनकर भागे पुलिसकर्मी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मथुरा की मांट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने एक टीवी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती पर टिप्पणी की जिसके विरोध में मंगलवार को हापुड़ के मेरठ तिराहा पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी इकट्ठा हुए और भाजपा विधायक द्वारा की गई टिप्पणी का विरोध किया। साथ ही विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और सदस्यता रद्द करने की मांग की। जैसे ही प्रदर्शनकारी पुतला फुकने के लिए आगे बढ़े तो हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से पुतला छीन लिया। इसके बाद पुतले को लेकर प्रदर्शनकारियों व पुलिसकर्मियों में छीना झपटी हुई तो पुलिसकर्मी पुतला लेकर भाग खड़े हुए।
शोषित क्रांति दल के पूर्व जिलाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि भाजपा विधायक राजेश चौधरी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर की गई टिप्पणी का वह विरोध करते हैं। संगठन बयान की निंदा करता है। ऐसे में विधायक की सदस्यता को रद्द किया जाए।
शोषित क्रांति दल ने कहा कि विधायक की सदस्यता रद्द की जाए और उनके खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज हो। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन क्षेत्राधिकारी हापुड़ वरुण कुमार मिश्रा को दिया। इस दौरान सूरज कर्दम, दीपक बोद्ध, प्रदीप जाटव, अतर सिंह जाटव, मोनू कुमार जाटव आदि प्रदर्शन में शामिल हुए।
सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586