Friday, April 4, 2025
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़संपूर्ण तहसील दिवस में सुनी समस्याएं

संपूर्ण तहसील दिवस में सुनी समस्याएं









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण तहसील दिवस का आयोजन किया गया जहां आने वाले फरियादियों की फरियाद को सुना गया। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गढ़मुक्तेश्वर तहसील में फरियादियों की फरियाद सुनी और समस्याओं का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान गढ़मुक्तेश्वर के एसडीएम अंकित कुमार वर्मा, गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में संपूर्ण तहसील दिवस में आए फरियादियों की फरियाद सीडीओ अभिषेक कुमार ने सुनी और गुणवत्तापूर्ण समस्याओं का निपटारा करने के निर्देश दिए। इस दौरान बाबूगढ़ नगर पंचायत निवासी अमित कुमार पुत्र चरण सिंह भी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जिन्होंने बताया कि करीब तीन वर्षों से उनका 2.27 लाख रुपए नगर पंचायत पर बकाया जिसका भुगतान किया जाए। पीड़ित अमित चारा मशीन व भूसे की दुकान चलाते हैं जिन्होंने बाबूगढ़ नगर पंचायत में अस्थाई गौशाला को लगातार एक साल तक चारे और भूसे की आपूर्ति की थी। नगर पंचायत बाबूगढ़ को इसके बदले 2.27 लाख का भुगतान करना है लेकिन तीन साल होने के बावजूद भी पीड़ित का बकाया भुगतान नहीं हुआ जिसने भुगतान की मांग की है। इस दौरान एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, सीओ वरुण मिश्रा, फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांडपाल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर दिनेश खत्री व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं धौलाना में भी संपूर्ण तहसील दिवस लगाई गई जहां फरियादियों की फरियाद सुन गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए

सोलर पैनल लगवाना हुआ सस्ता, सब्सिडी व लोन की सुविधा का उठाएं लाभ: 7011060034





RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!