मेधावी छात्र -छात्राओं को पुरस्कृंत किया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com):श्री गुरुनानक विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल वितरण किया गया। समरोह की मुख्य अतिथि सेवा भारती की जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल रही, उन्होंने विद्यालय वार्षिक परीक्षाफल मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ को पुरस्कृंत किया और कहा कि सतत परिश्रम, दृढ़संकल्प हमे शानदार सफलता प्राप्त कराता है, छात्र छात्राए जीवन मे कठिन परिश्रम करे। विद्यालय प्रधानाचार्या गगन कौर ने मुख्य अतिथि शशी गोयल को शाल ओढाकर सम्मानित किया तथा विद्यालय मे आने पर आभार व्यक्त किया। डाo पूनम ग्रोवर, विद्यालय स्टाफ तथा अनेक अभिभावक उपस्थित थे।
AC सर्विस, अंडरग्राउंड इंस्टॉलेशन के संपर्क करें गोयल इलेक्ट्रॉनिक से: 9758162424

