जखैड़ा में 110 हेक्टेयर भूमि पर औद्योगिक गलियारा बनाने की तैयारी
Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक में गांव जखेड़ा के पास 110 हेक्टेयर जमीन पर नए औद्योगिक गलियारा बनाने की तैयारी है। इसके लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देशित दिए गए हैं। वहीं सिंभावली ब्लॉक क्षेत्र में दूसरा औद्योगिक गलियारा बनाया जाना है। इन दोनों औद्योगिक गलियारे के बीच चंद कदमों की दूरी होगी। यह दोनों ही औद्योगिक गलियारे एक दूसरे से सटे होंगे। इनके निर्माण से क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

