कुचेसर रोड चौपला व पिलखुवा रेलवे रोड फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की तैयारी

0
242








कुचेसर रोड चौपला व पिलखुवा रेलवे रोड फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की तैयारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चोपला और पिलखुवा रेलवे फाटक पर अब रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की तैयारी चल रही है। ओवर ब्रिज बनने से लोगों को राहत मिलेगी। रेलवे और उत्तर प्रदेश राज्यसेतु निगम की संयुक्त टीम ने दोनों रेलवे फटकों पर सर्वे कर नक्शा तैयार कर लिया है।

कुचेसर चौपला पर डबल लाइन और पिलखुवा में सिंगल लाइन ओवर ब्रिज का निर्माण होगा जिससे राहगीरों को आने-जाने में सुविधा होगी। साथ ही ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी। कुचेसर चोपला स्थित रेलवे फाटक संख्या 62 पर रेलवे द्वारा ओवरब्रिज बनाया जाएगा। यहां करीब 600 मीटर लंबा और 18 मीटर चौड़ा ओवर ब्रिज बनाने का नक्शा तैयार किया गया है। यहां से किठौर मेरठ जाने वाले वाहन चालकों के साथ ही आसपास के ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

इसी के साथ पिलखुवा में रेलवे रोड पर स्टेशन के समीप फाटक संख्या 82 पर 550 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। दोनों ओवर ब्रिज का नक्शा रेलवे मुख्यालय को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here