हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात पुलिस ने बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा में रहने वाले दीपक चौहान के दो घरों पर कुर्की के नोटिस चस्पा किए हैं। पुलिस ने नोटिस चसपा होने के बाद धारा 83 की तैयारी शुरू कर दी है। दीपक चौहान निवासी पसवाड़ा पर एक युवक से धोखाधड़ी का आरोप है।
लगभग एक साल पहले हापुड़ देहात के गांव धनोरा के रहने वाले सचिन त्यागी ने थाने में दीपक चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सचिन का आरोप है कि दीपक ने उससे रुपए उधार लिए थे जो निर्धारित समय में वापस नहीं किए जिसकी तहरीर के आधार पर देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका है और ना ही न्यायालय में पेश हो सका था। पुलिस ने बहादुरगढ़ के गांव पसवाड़ा और गढ़मुक्तेश्वर के इंद्र नगर कॉलोनी में स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किए हैं।