हादसे में घायल पीआरडी जवान ने तोड़ा दम, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की हाफ़िज़पुर क्षेत्र के गांव गिरधरपुर तुमरेल निवासी मुकेश शर्मा 26 नवंबर को ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे थे जो कि जेएमएस स्कूल के सामने सर्विस रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गए थे। बाइक पर सवार मुकेश शर्मा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें रेफर कर दिया। इसके पश्चात यशोदा अस्पताल और वहां से मेरठ के संतोष अस्पताल में भर्ती कराया। चार दिसंबर को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
मुकेश शर्मा पीआरडी जवान थे जिन्होंने दम तोड़ दिया। मुकेश शर्मा की पत्नी सीमा शर्मा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545
