हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में बहन के साथ जा रहे भाई को दबंगों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपियों ने युवक की जमकर पिटाई की और उसकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामले में चार नामजद व दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर के गांव किशनपुर ऊर्फ खेड़ा निवासी अनमोल ने बताया कि उसने आठ महीने पहले अपनी बहन की शादी गांव कंडोला निवासी नरेंद्र के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद हो गया। 11 दिसंबर को पति नरेंद्र ने उसकी बहन की पिटाई की थी। सहमति के बाद वह अपनी बहन को कार से घर ले जा रहा था। जैसे ही धौलाना सिवाया मार्ग पर पहुंचा तो प्रकाश, नितिन, दीपू, देव और दो अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया। इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की और गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।