हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में भगवान श्री जगन्नाथ जी की प्रभात फेरी की धूम मची है और श्रद्धालु रोजाना प्रभात फेरी में शामिल होकर धर्मलाभ उठा रहे है।
हापुड़ के श्री हनुमान मंदिर कलैक्टर गंज से प्रारम्भ होकर, रामगंज, प्रोफेसर कालोनी से गीता मार्ग गली न.2 से गीता मार्ग गली नम्बर.1 में होते हुए कूड़ेमल सुभाष चंद के आवास पर विश्राम किया। विश्राम स्थल पर श्रद्धालुओं ने संकीर्तन कर प्रभु का स्मरण किया। विश्राम स्थल पर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।