Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मोहल्ला राजीव विहार और त्रिलोकपुरम में संचालित पावरलूम फैक्ट्रियां जल्द ही यहां से हटेंगी और अन्य स्थानों पर इन्हें शिफ्ट कराया जाएगा। इसके लिए पॉल्यूशन बोर्ड ने नगर पालिका परिषद हापुड़ को निर्देशित किया है। आबादी के बीच पावरलूम फैक्ट्री चलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।
मोहल्ला निवासी अधिवक्ता ऋषिपाल ने पिछले 10-12 वर्षों से आबादी के बीच चल रही पावरलूम की फैक्ट्रियों की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल तथा केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की वेबसाइट पर की थी जिसके पश्चात पॉल्यूशन विभाग की टीम ने 10 मार्च को त्रिलोकपुरम और राजीव विहार में स्थलीय निरीक्षण किया जहां आबादी के बीच पावरलूम फैक्ट्रियां संचालित पाई गई। जांच में यह भी सामने आया कि प्रदूषण विभाग की कोई अनुमति फैक्ट्रियों के पास नहीं है जिसके पश्चात विभाग ने नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर फैक्ट्री पर तत्काल रोक लगाने के और दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।
GPS tracker , CCTV कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर