
पुलिस का नेक काम आया सामने
हापुड सीमन (ehapurnews.com):थाना हाफिजपुर पुलिस ने एक नेक काम करके मानव के प्रति अपनी संवेदनशीलता का उदाहरण दिया है। कांवड़ यात्रा के दौरान बिछड़े दो बच्चों को थाना हाफिजपुर पुलिस ने अल्प समय में अथक प्रयास से उनके परिजनों से सम्पर्क कर सकुशल उनके परिजनों से मिलाया।परिवार ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
























