
सिंभावली का युवक हरिद्वार में गंगा में डूबा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर निवासी शिवकुमार त्यागी के बेटे 20 वर्षीय निशांत त्यागी हरिद्वार में डूब गया जिसका फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। गांव मुरादपुर के प्रधान फराहिम ने बताया कि गांव मुरादपुर निवासी शिवकुमार त्यागी पिछले काफी समय से नोएडा के गौर सिटी में रहते हैं जिनका इकलौता बेटा निशांत त्यागी अपने दोस्त हिमांशु उर्फ हनी निवासी गौर सिटी, रोहन निवासी टिकरी कुशालीपुर थाना सदर पलवल हरियाणा, नमन दीक्षित निवासी रामनगर एक्सटेंशन थाना गीता कॉलोनी ईस्ट दिल्ली के साथ कांड लेने के लिए हरिद्वार गया था। रविवार को चारों ने हरिद्वार में स्थित ओम पुल पर नहाने के दौरान गंगा नदी पार करने के लिए पुल से छलांग लगाई तो हिमांशु, रोहन और नमन गंगा पार करके किनारे आ गए लेकिन निशान त्यागी गंगा पार नहीं कर सका जो गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया जिसका फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)


























