गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस वालों को पदक
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस लाइन में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि व उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने ध्वजारोहण किया और मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह समारोह में आए मेहमानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री दिनेश खटीक को पुलिस ने सलामी देकर अभिवादन किया।
समारोह में मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने टीएसआई ओंकार सिंह सहरावत सहित 9 पुलिस वालों को उत्कृष्ट सेवाओं को सिल्वर मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं व बदाई देते हुए उन शहीदों को याद किया, जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुतियां दी।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
