हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामेश्वरम पंच मंजिल पाठशाला निवासी लोकेश गर्ग की पत्नी गुंजन गर्ग ने गढ़ थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 21 जनवरी को उनके पति लोकेश गर्ग पुत्र महावीर प्रसाद गर्ग करीब 11:30 बजे बाजार में स्थित दुकान पर पहुंचे जिसकी दुकान के सामने पहले से ही मोटरसाइकिल पर देवेंद्र राय गौतम निवासी मोहल्ला होली छोटी घट्टी वार्ड नंबर 23 खड़ा था। दर्ज मुकदमे के अनुसार लोकेश ने जब देवेंद्र राय से मोटरसाइकिल हटाने को कहा तो देवेंद्र ने गाली गलौज शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर देवेंद्र ने अपने साथियों को फोन मिला दिया।
देखते ही देखते कुछ देर में देवेंद्र का बेटा करण गौतम अपने साथी दीपक शर्मा, गोविंद शर्मा, मनीष शर्मा तथा शिवम शर्मा निवासीगण तार गली कस्बा गढ़मुक्तेश्वर कुछ अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान सभी ने एक राय होकर खुलेआम दिनदहाड़े गाली गलौज करते हुए लोकेश गर्ग पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
आरोपियों ने पीड़ित को तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। बेहोश होने पर आसपास मौजूद लोगों के रोकने पर आरोपी मौके से घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए। गुंजन गर्ग का कहना है कि आरोपी भागते समय उन्हें व परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। लोकेश गर्ग की सीधी टांग टूट गई है। उनके सिर, मुंह, जांघ और गले पर भी गंभीर चोट आई हैं। फिलहाल घायल मेरठ के न्यूट्रिमा अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। गढ़ पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ 24 जनवरी को मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार हैं।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
