हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक माह की पूर्णिमा पर खादर क्षेत्र में लगने वाले मेले के साथ-साथ मेला मार्गों पर भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। ऐसे में नियमों को दरकिनार कर सड़क पर होने वाली पशुओं की दौड़ को रोकने के लिए भी पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि अलग-अलग स्थान पर पुलिस को तैनात किया जाएगा और पशु दौड़ कराने वालों पर कार्रवाई होगी। इसी के साथ उन्होंने जगह-जगह निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि कार्तिक मेले में कई श्रद्धालु ऐसे हैं जो कि भैंसा दौड़ करते हैं। ऐसा करने पर हादसे भी होते हैं जिसके चलते पुलिस ने अभी से कमर कस ली है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457