नववर्ष पर हुड़दंगियों को पुलिस बख्शेगी नहीं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि यदि नववर्ष पर किसी ने हुंड़दंग करने का प्रयास किया तो पुलिस बख्शेगी नहीं। पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखेगी।
रेंज के पुलिस अफसरों को जारी निर्देशों में डीआईजी कलानिधि नैथानी. ने कहा कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट में भीड़ उमड़ती है। ऐसे भी लोग शामिल हो जाते हैं, जो कानून व्यवस्था को नजर अंदाज करते हैं। इनसे सख्ती से निपटा जाए। स्टंट करने वालों, सार्वजनिक स्थलों पर आतिशबाजी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सबक सिखाएं। लाइसेंसी हथियारों की नुमाइश न हो। सभी थानेदार व सर्किल आफिसर ड्यूटी चार्ट फाइनल कर दें। ऐसे ड्यूटी लगाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा चौराहे, तिराहे कवर हों। आबकारी विभाग से लिस्ट लेकर थाना स्तर से उसे क्रॉस चेक करें कि कोई बिना अनुमति शराब पार्टी तो नहीं कर रहा। सोशल मीडिया की निगरानी हो। कोई गलत पोस्ट डाली जाए तो उसका खंडन करें।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा