नए साल का जश्न मनाने वालों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप 31 दिसम्बर की मध्यरात्रि को नववर्ष आगमन का स्वागत जश्न के साथ करना चाहते है, जो जमकर करें, परंतु मर्यादा में रह कर, क्योंकि पुलिस ने चेतावनी दी है कि हुड़दंगियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस निरंतर गश्त पर रहेगी। पुलिस ने नववर्ष के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसका सभी को पालन करना है।

पुलिस के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीएं। 1.बिना अनुमति/लाईसेंस के शराब का सेवन ना करायें। 2. सभी कार्यक्रम मर्यादा पूर्ण ढंग से हों, कहीं भी अश्लीलता ना हो।महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाये।3. होटलों के फायर सिस्टम चालू अवस्था में हो तथा फायर अलार्म को स्विच ऑफ ना किया जाए।4. विद्युत सुरक्षा का ध्यान रखा जाये।5. अतिथियों से अनुरोध करें कि शराब का सेवन कर कोई भी वाहन ना चलाएं तथा ट्रैफिक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें।6. आयोजन स्थल के बाहर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था हो, कहीं पर भी वाहन रोड पर पार्क न कराये जाये।7. शस्त्र के साथ सामान्यतः प्रवेश न हो। शस्त्र प्रदर्शन व हर्ष फायरिंग की घटना होने पर आयोजक की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी।8. सीसीटीवी कैमरों व वीडियोग्राफी की व्यवस्था हो।9. डीजे लाउडस्पीकर के सम्बंध में माननीय उच्चतम न्यायालय के दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।10. यदि कहीं पुलिस की आवश्यकता हो तो अपने संबंधित थाने में अथवा डायल 112 पर सूचना दें।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि कहीं हुडदंग किया गया अथवा किसी मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545

