दिल्ली में ट्रक चालक से हुई लूट के मामले में पिलखुवा में पुलिस की दबिश, तीन दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नई दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में ट्रक चालक से लूटपाट करने के मामले में स्वरूप नगर थाना पुलिस ने जनपद हापुड़ के पिलखुवा में छापा मारा और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान हापुड़ निवासी करण, गाजियाबाद निवासी सलमान और सिताब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्तौल, चार कारतूस, मोबाइल फोन व गाड़ी बरामद की है।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस आयुक्त निधिन वालसन ने बताया कि चार अप्रैल की देर रात स्वरूप नगर थाना पुलिस को लूटपाट की सूचना मिली। ट्रक चालक ने बताया कि वह ट्रक में सो रहा था। देर रात कार से चार बदमाश आए उनमें से एक ने खिड़की खटखटाई। खिड़की खोलते ही बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। फिर अपने साथियों के साथ मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड लूट लिया। थाना प्रभारी आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जांच के बाद पिलखुवा में छापा मारा और तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

