
गढ गंगा मेला की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस बैठक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में 31 अक्टूबर से गंगा तट पर लगने वाले
गढ गंगा कार्तिक मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों, यातायात प्रभारी के साथ गोष्ठी आयोजित की।उन्होने गढ गंगा कार्तिक मेला को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस कर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कहा कि गढ गंगा मेले में आने वाले श्रध्दालुओ को कोई परेशानी न हो उनकी सुरक्षा का दायित्व पुलिस का है।गुंडा तत्वो पर कडी नजर रखनी है।
अप्सरा साडीज़ से खरीदें साड़ी, लहंगे, सूट व लांचे का लेटस्ट कलेक्शन: 9997358158




























