
हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ थाना बाबूगढ़ के सामने बाबूगढ़ कोतवाल ने टीम के साथ मंगलवार की रात चेकिंग अभियान चलाया। चेतावनी होल्डिंग मुख्य मार्ग पर लगाए हैं। यह होल्डिंग खास तौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए है जो कानून के विरुद्ध कार्य करते हैं और अपनी मनमानी करके दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं,। होल्डिंग पर स्पष्ट रूप से अंकित किया है कि भैंसा बुग्गी दौड़ पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध, अवैध शस्त्र मादक पदार्थ, के साथ-साथ नशीला इस्तेमाल, परिवहन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कार्तिक पूर्णिमा मेले के चलते पुलिस-प्रशासन ने क्षेत्र में सख्ती बढ़ा दी है। संवेदनशील मार्गों पर गश्त के साथ-साथ हर चौराहे पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि परंपरा के नाम पर कानून तोड़ने या पशुओं पर अत्याचार करने वाले को नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वह ऐसे किसी भी रैस में भाग ना लें और अपने जानवरों को खतरे से दूर रखें। यदि कोई भी श्रद्धालु नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com

























