हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। इसी क्रम में हापुड़ कोतवाली परिसर में मंगलवार को हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने क्षेत्राधिकारी हापुड़ अशोक सिसोदिया की मौजूदगी में क्षेत्रवासियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के बारे में अवगत कराया और सभी से शांति बनाए रखने, निर्भय होकर मतदान करने की अपील की।